कुमार जी आपके विचारों का स्वागत है. आपने भी बुजुर्गों के बात कही है ' बोया पेड़ बबूल तो आम कहाँ से होय ' फिर भी हम गहराई से सोचें तो जड़ वनस्पति और चेतन मानव में अंतर करें तो सरलता से समझ सकते हैं कि मानव को सिखाया जा सकता है लेकिन पेड़ या पत्थर को नहीं, हाँ इन्हें तराश कर या संवार कर खूबसूरत जरूर बनाया जा सकता है. मुझे उम्मीद है , आप मेरे विचारों से सहमत अवश्य होंगे... - विजय
13 टिप्पणियां:
achha hai
वाह्………॥दोहे मे बहुत ही सुन्दर सन्देश दिया है।
Bahut sudar doha hai Vijay ji...
Apka har doha koi na koi sandesh zaroor deta hai!!!
"RAMKRISHNA"
Bahut sahi kaha!Sanskar bada mahatv rakhte hain,isme shak nahi..
बहुत शानदार दोहे हैं विजय जी. इन्हें पुस्तक रूप ज़रूर दीजियेगा.
बहुत सही कहा दोहे मे माध्यम से.
" ek accha sandesh "
----- eksacchai { AAWAZ }
http://eksacchai.blogspot.com
वाह वाह किसलय साहब, बड़ी बात कही।
Bahut khoob kaha!
प्रशंसनीय ।
दो लाइनो मे बहुत कुछ कह दिया आप ने । बहुत खुब...
ek tarah sa sahi to hai par jo janam sa ``babool`` hai wo ``aam`` nahi ho sakata. ya bhi ek satya hai.
कुमार जी
आपके विचारों का स्वागत है.
आपने भी बुजुर्गों के बात कही है
' बोया पेड़ बबूल तो आम कहाँ से होय '
फिर भी हम गहराई से सोचें तो जड़ वनस्पति
और चेतन मानव में अंतर करें तो सरलता से समझ सकते हैं कि
मानव को सिखाया जा सकता है लेकिन पेड़ या पत्थर को नहीं,
हाँ इन्हें तराश कर या संवार कर खूबसूरत जरूर बनाया जा सकता है.
मुझे उम्मीद है , आप मेरे विचारों से सहमत अवश्य होंगे...
- विजय
एक टिप्पणी भेजें