मंगलवार, 18 अगस्त 2009

व्यंग्य शिल्पी स्वर्गीय श्री हरि शंकर परसाई का जन्म दिवस २२ अगस्त ०९ को रानी दुर्गावती संग्रहालय कला वीथिका जबलपुर में आयोजित

प्रगतिशील लेखक संघ के संयोजक श्री पंकज स्वामी एवं विवेचना के सचिव श्री हिमांशु राय ने व्यंग्य शिल्पी स्वर्गीय श्री हरि शंकर परसाई के जन्म दिवस २२ अगस्त ०९ को रानी दुर्गावती संग्रहालय कला वीथिका जबलपुर में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में प्रबुद्ध वर्ग से उपस्थिति की अपील की है ज्ञात हो कि इस आयोजन में देश के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक श्री विष्णु नागर (दिल्ली) का व्याख्यान तथा संस्कारधानी जबलपुर के जाने मने कार्टूनिष्ट श्री राजेश दुबे ( डूबे जी ) की परसाई पर आधारित कार्टून प्रदर्शनी भी विशेष केंद्र बिंदु होंगे
- विजय तिवारी " किसलय "

8 टिप्‍पणियां:

शरद कोकास ने कहा…

कार्यक्रम के लिये शुभकामनायें- शरद कोकास

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

पूरा आलेख सुन्दर है।
कार्यक्रम के लिये शुभकामनायें और बधाई।

"अर्श" ने कहा…

DHERO BADHAAYEEYAAN AUR SHUBHKAAMANAYEN HAMAARE TARAF SE BHI KUBUL FARMAAYE KILAY SAHIB,,,


ARSH

sandhyagupta ने कहा…

Asha hai ki karykram safal raha hoga.

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

कार्यक्रम के लिये शुभकामनायें....

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

कार्यक्रम के लिये शुभकामनायें....

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

उम्‍मीद है कि कार्यक्रम अच्‍छा ही हुआ होगा।

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

jeejaji
charan shparsh
vistrut riport aaj jaaree kar rahaa hoon
ise link kar