शनिवार, 31 जनवरी 2009

नर्मदा जयंती २ फरवरी ०९ को

( देव सलिला माँ नर्मदा )
मध्य प्रदेश ,भारत की जीवन धारा , देव सलिला माँ नर्मदा की पावन जयंती जबलपुर में बड़े धूम-धाम से प्रतिवर्ष मनाई जाती है. इस वर्ष भी २ फरवरी ०९ को नर्मदा जयंती मनाई जायेगी. संस्कार धानी जबलपुर में विभिन्न स्थानों पर माँ नर्मदा की प्रतिमाएँ स्थापित कर पूजन अर्चन किया जाता है, जबलपुर को स्पर्श करती माँ नर्मदा के गोदी - स्वरूप विभिन्न घाट जबलपुर में तीर्थ स्थल के रूप में अवस्थित हैं. उनमें से प्रमुख भेड़ाघाट. तिलवाराघाट एवं ग्वारीघाट में स्नान के साथ विशेष पूजन अर्चन किया जाता है। बुन्देलखंडी शैली की दृष्टव्य प्रतिमा नुनहाई (सराफा), जबलपुर की है जिसे मैंने अपने केमरे से ३१ जनवरी ०९ को क्लिक किया है.
-विजय

3 टिप्‍पणियां:

Ashutosh ने कहा…

aapne acchi jaankaari di hai,aapka dhanyawaad.aap kabhi hamare blog ke follower baniye,aapka swagat hai.

महेन्द्र मिश्र ने कहा…

बढ़िया आभार नर्मदे हर

Udan Tashtari ने कहा…

नर्मदा जयंती की शुभकामनाऐं. तस्वीर एवं जानकारी प्रकाशित करने का आभार.