पैथालोजिस्ट मित्र से संजय बता रहा था :-
- डॉ पवार चिकित्सक के रूप में मसीहा हैं
- वे बहुत ही सज्जन और मिलनसार हैं - मात्र १० रूपये शुल्क लेकर गरीबों की निःस्वार्थ चिकित्सा करते हैं ।
मित्र ने कहा- "संजय आज के स्वार्थी युग में मसीहा और निःस्वार्थ भावना की बातें
केवल किताबों में ही अच्छी लगती हैं । फ़िर आप जिन सज्जन की बात कर रहे हैं,
मैं उनके पैथालोजी कमीसन का ही चैक देने जा रहा हूँ । "
कान कहीं से पकडें, जेब तो मरीज की ही कटती है ।
पॉश एरिया में उनकी आलीशान कोठी क्या ईमानदारी से बनी है ?
- डॉ विजय तिवारी " किसलय "
4 टिप्पणियां:
सही है . एक सटीक सत्य जो सच्चाई है . धन्यवाद्.
bade bhaiya
namaskaar
aapki tippani padh kar man prasann ho jata hai
apna sneh banaye rakhen
aapka
vijay
NAMASKAR JI
SADAR ABHIVADAN
SACH KUCHH TO MAZABOORIYA RAHEEN HONGEE,,,,,,,,,,,?
AB TO HAM ISAKE ADI HO GAE HAIN
gireesh ji
tippani ke liye dhanyvaad
एक टिप्पणी भेजें