शनिवार, 20 सितंबर 2008

विद्युत् मंडल जबलपुर में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता संपन्न

तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागी :-


विगत दिवस केन्द्रीय वाचनालय , शक्ति भवन रामपुर जबलपुर में हिन्दी मास के अंतर्गत तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस
अवसर पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय बायो साइंस दो दो की विभागाध्यक्ष डॉ करुणा वर्मा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री श्रवण दीपवारे के रूप में उपस्थित रहे।

अनेक प्रतिभागियों की प्रस्तुति ने अतिथियों एवं श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया


प्रतियोगिता में शामिल हुए हिन्दी परिषद् के अध्यक्ष इंजी संतोष तिवारी , मुख्य अतिथि डॉ करुणा वर्मा एवं प्रतियोगिता प्रभारी श्री बिल्थरे जी।


( डॉ विजय तिवारी " किसलय" )

कोई टिप्पणी नहीं: