गुरुवार, 21 अगस्त 2008

स्मृति परीक्षण प्रतियोगिता संपन्न



स्मृति परीक्षण प्रतियोगिता संपन्न
मध्य प्रदेश राज्य विद्युत् मंडल शक्तिभवन, जबलपुर में दिनांक २१ अगस्त २००८ को स्मृति परीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री ओंकार ठाकुर जो की संस्कारधानी जबलपुर के जाने माने साहित्य शिल्पी और कथाकार हैं। हिन्दी परिषद् के अध्यक्ष एवं विद्युत् मंडल के अतिरिक्त सचिव इंजी संतोष तिवारी जी ने हिन्दी मॉस के आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डाला। श्री ठाकुर ने हिन्दी मास के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले ऐसे कार्यक्रमों की तारीफ की एवं प्रतिभागियों की रूचि पर प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम प्रभारी इंजी राम कृष्ण चौकसे , कार्यक्रम सह प्रभारी विजय तिवारी "किसलय", सुरेन्द्र तिवारी, सतीश अग्रहरि, अरुण यादव एवं जागेश्वर "जागेश " की टीम ने एक अच्छा कार्यक्रम संयोजित कर दिखाया , शशि कला सेन , शिल्पा तम्हाने के अतिरिक्त वाचनालय प्रबंधन का सहयोग सराहनीय रहा ।
श्री सुरेन्द्र तिवारी द्बारा आलेख के वाचन के साथ प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ, पढ़े गए आलेख पर प्रतिभागियों ने २० प्रश्नों के उत्तर दिए । प्रतियोगिता के दूसरे खंड में पर्यावरण पर १५० शब्दों में प्रतिभागियों ने दिए गए पर्यावरण के चित्र को देख कर कहानियाँ भी लिखीं । बहुल संख्या में भाग ले रहे प्रतियोगियों में मंडल एवं विद्युत् कंपनियों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों में हेम लता अग्रवाल , रूबी गुरबानी , अविनाश घई, रमेश पाण्डेय, जयवंत खारपाते, राधा श्रीवास्तव दीप चन्द लाधिया , आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन राजेश पाठक " प्रवीण " द्बारा किया गया ॥
प्रस्तुति :
विजय तिवारी " किसलय "

3 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

its good to know about it? where did you get that information?

विजय तिवारी " किसलय " ने कहा…

thanks
its a programme organised by hindi parishad mpseb jabalpur

UMESH SAHU OAZ ने कहा…

Adarneey Kislay ji,
Tippni ke liye yadi hindi font hote to aur achha hota. achha lagta hai jab es tarah ke prayas hote hain. Hamain bhi apne sath jodenge to khushi hogi. shukriya.

UMESH OZ, SHABDAPRVAAH.BLOGSPOT.COM