जबलपुर संस्कारधानी के प्रकाण्ड
विद्वान्, वरिष्ठ साहित्यकार, मध्य प्रदेश कालिदास अकादमी के पूर्व निदेशक, रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय के प्राकृत तथा संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष अप्रतिम प्रतिभावान आचार्य कृष्ण कान्त चतुर्वेदी जी को
को संस्कृति विभाग म.प्र.शासन द्वारा नई गठित "राज शेखर सृजन पीठ" मध्य प्रदेश का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
जबलपुर में स्थापित होने वाली इस सृजन पीठ
से निश्चित रूप से संस्कृत, संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के साथ ही जबलपुर विशेष रूप से लाभान्वित होगा.
व्यक्तिगत रूप से मेरी ख़ुशी कई
गुनी इस लिए भी बढ़ गई है कि
मैं कलचुरी इतिहास की उस राजधानी
"त्रिपुरी" वर्तमान भेड़ाघाट रोड
तेवर का मूल निवासी हूँ जहाँ पर
काफी समय तक रहकर स्वयं पं.राजशेखर ने
संस्कृत साहित्य व ग्रंथों का सृजन किया था.
"हिंदी साहित्य संगम जबलपुर" सहित जबलपुर के साहित्य जगत की ओर से मैं
आचार्य कृष्ण कान्त चतुर्वेदी जी को हार्दिक बधाई देता हूँ.
प्रस्तुति:-
- डॉ. विजय तिवारी "किसलय"
जबलपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें