विश्व के श्रेष्ठतम हिंदी ब्लॉगर एवं साहित्यकार श्री समीर लाल " समीर " को संस्कारधानी जबलपुर के भातखंडे संगीत महाविद्यालय प्रेक्षागृह में ब्लागिंग के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए विशिष्ट रूप से सम्मानित किया जाएगा.
ज्ञात हो कि भाई समीर लाल का हिंदी ब्लॉग " उड़न तश्तरी " किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आप ने हिंदी ब्लॉग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है.
दिनांक २४ दिसंबर १० को संध्या ६:३० से आयोजित होने जा रहे भव्य कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जबलपुर के महापौर श्री प्रभात साहू एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर श्री गौतम कल्लू जी होंगे.
- विजय तिवारी " किसलय "
4 टिप्पणियां:
Hindi blogging ke kshetr me sameer ji kaa shayadhee koyi saanee ho!Bahut,bahut mubarak!
sir , hamaari agrim badhayi sweekar kare...
hardik badhaii.
हिन्दी ब्लाग में इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई
एक टिप्पणी भेजें