"हिंदी साहित्य संगम जबलपुर" की पिछली पोस्ट में हमने अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध तबला वादक एवं महर्षि महेश योगी संस्थान से जुड़े संगीत व्याख्याता श्री राज ठाकुर के एकल तबला वादन की वीडियो रेकार्डिंग देखी थी, जिसमें श्री राज ठाकुर ने अपने एक घंटे के तबला वादन कार्यक्रम में देश के विभिन्न घरानों की विशेषताएँ समझाते हुए तबले पर अँगुलियों की जादूगरी दिखाकर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया था. श्री राज ठाकुर ने अपनी जन्म स्थली जबलपुर में तबला वादन के नए विश्व कीर्तिमान को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराना चाहते हैं.
विगत दिनों अल्प प्रवास पर जबलपुर आये अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संगीत व्याख्याता श्री राज ठाकुर से ली गई भेंट वार्ता को हम आपकी सुविधानुसार दो भागों में पोस्ट कर रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से देख सकें.
प्रस्तुति :-
- विजय तिवारी " किसलय "
7 टिप्पणियां:
वाह बहुत बढिया. पिछले दिनों श्री जगजीत सिंह जी का कार्यक्रम सतना में हुआ थ तब राज जी उनके साथ यहां पधारे थे. धन्यवाद.
thank u sir,for this honour,i hope other people do take a lesson from u,i hope we do meet sooner,sir please do organise a meeting so we can meet,as i always want to be in touch with u.
thanks from me n on behalf of RAJ THAKUR JI,OK SIR.
wah...badiya prastuti...
सुन्दर प्रस्तुति..बढ़िया है.
----------------------
"पाखी की दुनिया" में इस बार पोर्टब्लेयर के खूबसूरत म्यूजियम की सैर
Kaash ham bhi wahan maujood ho pate!
aapki prastuti dekhkar bhot hi achha laga...
isi tarah aap sampadit karte rahien..
yahi itihas banega...
by- rajendra jain 'ratan'
एक टिप्पणी भेजें