दिनांक ९ जनवरी २०१० को जबलपुर के रानी दुर्गावती संग्रहालय में विख्यात छायाकार
(श्री रजनीकांत यादव)



इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अंतर राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त साहित्यकार श्री ज्ञानरंजन जी ने श्री यादव को मानवतावादी और आधुनिक संवेदनाओं से भरपूर व्यक्तित्व की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि जब श्री यादव की किताबें खण्डों में प्रकाशित होंगी तब लोग ग्राम्यांचल, आदिवासियों सहित नर्मदा तटीय संस्कृति-परम्पराओं से अवगत होंगे
कार्यक्रम में अमृत लाल वेगड़, डॉ. कृष्णकांत चतुर्वेदी, हनुमान वर्मा, श्याम कटारे, कामता सागर, रामशंकर मिश्र, ओंकार ठाकुर, रमेश सैनी, डॉ. विजय तिवारी "किसलय", सूरज राय सूरज, सुधीर पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, बसंत काशीकर, शक्ति प्रजापति, सुशांत दुबे, सच्चिदानंद शेकटकर आदि नगर के गण्यमान लोग उपस्थित थे। प्रगतिशील लेखक संघ के इस आयोजन में श्री राजेन्द्र दानी , श्री अरुण यादव और श्री पंकज स्वामी का विशेष सहयोग रहा.
- विजय तिवारी " किसलय "
3 टिप्पणियां:
रजनीकांत जी यादव के व्यक्तिव और कृतित्व के बारे में विस्तृत सरगार्वित जानकारी देने के लिए आभार .
आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की शुभकामनायें!
बहुत बढ़िया पोस्ट!
bahut shandar hai sir,umeed hai age bhi aur bahut kuch seekhne ko milega.
एक टिप्पणी भेजें