![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEia7-v2gnMwaqxZi-JnlsQYnm-a0jTitcMshNICmanP_w_wN8lGQBfPSVYQj7ot3vCMc-9o05cc1N5qCUOk4BYIyMguqLpwkgcKzlK1R2_oga4urhoRre3igEGRlZGW4mXQqodjzdINag6i/s320/r+savant.jpg)
कुछ दिन पूर्व जब संस्कारधानी जबलपुर में होर्डिंग्स द्बारा यह प्रचारित / प्रसारित किया जा रहा था कि राखी सावंत का स्टेज शो होने जा रहा है तो विनोबा भावे द्बारा दिए गए " संस्कारधानी " नाम को सार्थक करते हुए युवा वर्ग, छात्र संघर्ष समिति और अश्लीलता का विरोधी शहर का अधिकांश जन समुदाय विरोध में सड़कों पर उतर आया। देश में आतंकी घटनाओं के चलते, युवा पीढी को गुमराह करने और शहर को अश्लीलता /नग्नता दिखाने जैसे मुद्दों को लेकर किए जा रहे विरोध के कारण प्रशासन , आयोजन समिति और राखी सावंत तक पहुँची खबरों की परिणति में शो रद्द करना पडा.
ख़ास तौर पर युवा वर्ग द्बारा किए गए इस विरोध को सर्वत्र सराहना प्राप्त हुई, शायद इस से देश के विभिन्न शहर भी सबक लेकर आगे आयेंगे ऐसी बातें भी की जा रही हैं
================================================================
"चिट्ठों का चिट्ठा": राखी रूमाल से ढँक के न लाइ जाए तो भाई उस राखी से डरना लाजिमी ही है
2 टिप्पणियां:
जिस तरह संस्कारधानी के युवको द्वारा राखी सावंत के शो के विरुद्ध जबरजस्त आन्दोलन किया है वह सराहनीय है . भविष्य में अश्लीलता के विरुद्ध आन्दोलन किए जाने चाहिए जो भारतीय संसकृती के विपरीत और अमर्यादित हो .. अन्य लोगो को इसे आन्दोलनों से सीख लेना चाहिए .
महेंद्र मिश्रा जबलपुर.
सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद मिश्र जी
आपका
-विजय
एक टिप्पणी भेजें