जबलपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इसका एक और उदाहरण जबलपुर की चैताली श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने अभी रिलीज हुई फिल्म गुलाब गेंग का प्रोमोशनल गाना 'मौज की मल्हारें' गाया है. संगीतज्ञ राजेश रोशन के सहायक
और उस्ताद राहत फ़तेह अली खान के बिजनेस मेनेजर रहे चित्रेश श्रीवास्तव
की बेटी चैताली ने इस गाने के हिंदी
भाग को साधु सुशील तिवारी के साथ गाया है वहीं अंग्रेजी भाग को कनाडा की सुपर वूमेन लिली
ने स्वर दिया है.
श्री पी. ए. दीपक और जॉन स्टेवार्ट
की प्रशंसा करते हुए चैताली ने बताया कि
इन्होंने मेरी प्रतिभा को देख कर ही रा-वन के निर्देशक अनुभव सिन्हा को इस गाने
के लिए मेरा नाम सुझाया और मुझे खुशी है कि मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरी. कुछ समय पूर्व चैताली का एक अंग्रेजी गाना 'आई विल नेव्हर लेट यू
गो' अंतरराष्ट्रीय कलाकार
एकॉन ने अपनी वेब साईट पर रिलीज किया है . इण्डियन क्लासिकल तथा वेस्टर्न सांग्स में
पारंगत होने के साथ साथ ट्रिनिटी कॉलेज लन्दन द्वारा प्रामाणिक गायिका चैताली अभी तक अनेक
लाईव शो और इला अरुण के साथ म्यूजिक प्ले कर चुकी हैं. आशा भोसले एवं इंग्लिश सिंगर बेयोंसे को अपना आदर्श मानने वाली चैताली बालीवुड में गायिका के रूप अपना स्थान बनाने प्रयासरत हैं. लगन, निष्ठा और इनकी प्रतिभा
को देखते हुए संस्कारधानी को इनसे बहुत अपेक्षाएँ हैं.
प्रस्तुति-
डॉ. विजय तिवारी 'किसलय'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें