भाई श्री योगेश गनोरे जी के नेतृत्व में कदम संस्था १७ जुलाई सन
२००४ से प्रतिदिन सुबह १० बजे लोगों के जन्म दिवस पौधारोपण करके मनाती चली आ रही है.
संस्कारधानी की पहचान बन चुकी "कदम" के इस अभियान की जितनी प्रसंशा की जाए कम है.
श्री अरुण जैन ने अपनी निम्न ४ पंक्तियों के माध्यम से पौधा
रोपण पर
अपने विचार रखे-
आज दिनांक ५ फरवरी
२०१३ को प्रातः ठीक १० बजे "कदम" ने डॉ. विजय तिवारी "किसलय" के जन्म दिवस पर मॉडल हाई स्कूल जबलपुर के प्रांगण में "पौधारोपण" कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें संस्था प्रमुख श्री योगेश गनोरे जी, कदम नेक प्रभारी श्री पंकज गोस्वामी, संस्था संरक्षक समाजसेवी श्री अरुण जैन, मॉडल हाई स्कूल जबलपुर के प्राचार्य श्री घनश्याम सोनी, श्रीमती सुमन तिवारी, श्री सुविल तिवारी सहित स्कूल के विद्यार्थी एवं प्रबुद्धजन
उपस्थित थे.
आज ही के दिन जन्मे श्री महेंद्र कुमार भसीन द्वारा
भी पौधारोपण में सहभागिता दर्ज की गई. इस अवसर पर श्री गनोरे जी तथा श्री गोस्वामी जी ने संस्था की प्रतिबद्धताएँ एवं पौधारोपण
के महत्त्व पर प्रकाशा डाला.
धार के विपरीत जाकर देखिये
ज़िंदगी को आजमाकर देखिये
आँधियाँ मोड़ लेंगी खुद रास्ता अपना
प्यार से इक पौधा तो लगाकर देखिये.
जबलपुर साहित्य रत्न डॉ. विजय तिवारी
"किसलय" ने अपने वक्तव्य में कदम के इस अनूठे अभियान की प्रसंशा करते हुए कहा की जनहितैषी
गतिविधियों से ही संस्थाओं की सार्थकता सिद्ध होती है. पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमारे आसपास पौधारोपण एवं
उनके संवर्धन पर ध्यान देना हम सबका दायित्व है जिसका निर्वहन सुनिश्चित किया जाना
चाहिए. कार्यक्रम के उपरान्त अथिथियों द्वारा शुभकामना-पत्र
प्रदान किये गए.
प्रस्तुति-
मोहन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें