शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2009

विवेचना का 16 वां राष्ट्रीय नाट्य समारोह जबलपुर

प्रतिवर्ष आयोजन की कड़ी में फिर से विवेचना     का 16 वां राष्ट्रीय  नाट्य समारोह जबलपुर में दिनांक ७ अक्टूबर २००९ से ११ अक्टूबर २००९ तक स्थानीय तरंग प्रेक्षागृह आयोजित है
विस्तृत  जानकारी के लिए भाई हिमांशु राय  का सन्देश  इस ---  विवेचना---- पर क्लिक करके  सुनें.
- विजय

3 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

काश, हम वहाँ होते.

शरद कोकास ने कहा…

पूरी कोशिश करेंगे आने की । इस बहाने ससुराल का चक्कर भी लग जायेगा ।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

समारोह की सफलता के लिए मंगल कामनाएँ!

जन्म-दिवस पर
महात्मा गांधी जी और
पं.लालबहादुर शास्त्री जी को नमन।